राजनीति

Mahua Moitra की लोकसभा सदस्यता रद्द, कैश फॉर क्वेरी मामले में प्रस्ताव पास

Mahua Moitra: ममता बनर्जी की पार्टी TMC की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता कैश फॉर क्वेरी (Cash-For-Query Case) मामले में रद्द कर दी गई है. लोकसभा से इस सबंध में प्रस्ताव पास हुआ. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने Moitra के निष्कासन का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी.

  • सांसदों जो इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे उन्होंने सदन में जमकर हंगामा किया.
  • तमाम विपक्षी सांसद महुआ मोइत्रा के समर्थन में संसद भवन के बाहर आए.
  • इसमें सोनिया गांधी भी शामिल दिखी.
  • लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर इससे पहले आधे घंटे से अधिक चर्चा हुई.
  • स्पीकर ओम बिरला ने इस दौरान मोइत्रा को बोलने का मौका नहीं दिया.
  • उन्होंने कहा कि Mahua Moitra कमेटी के सामने अपनी बात रख चुकी हैं.

Mahua Moitra क्या बोलीं?

  • मोइत्रा ने संसद सदस्यता रद्द होने पर कहा कि मैंने Adani का मुद्दा उठाया था जिस वजह से मुझे बर्खास्त किया गया है.
  • मेरे खिलाफ एथिक्स कमिटी के सामने कोई भी मुद्दा नहीं था या कोई सबूत नहीं थे.
  • उनके पास एक ही मुद्दा था की मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था.

कांग्रेस का निशाना: Mahua Moitra expelled from Lok Sabha

  • कांग्रेस ने भी महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति की रिपोर्ट पर‘आनन-फानन’ में चर्चा कराये जाने का आरोप लगाया.
  • पार्टी के मुताबिक यह ‘प्राकृतिक न्याय’ के सिद्धांत का उल्लंघन है.
  • रिपोर्ट पढ़ने के लिए यदि सदस्यों को तीन-चार दिन दे दिए गए होते तो ‘आसमान नहीं टूट पड़ता’.

TMC क्या बोली?

  • वहीं टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee)ने लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए अपनी बात रखी.
  • उन्होंने कहा कि यह नियमों और संविधान के खिलाफ हो रहा है.
  • मोइत्रा (Mahua Moitra News) को बोलने या अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए.
  • वहीं BJP के सांसदों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button